अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके बीच अलास्का में लगभग तीन घंटे बातचीत हुई है और दोनों नेता यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के करीब पहुँच गए हैं। लेकिन दोनों पक्षों ने तत्काल युद्धविराम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री ट्रंप ने बैठक को उपयोगी बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि दोनों देश अब तक किसी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुँच सके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति समझौते के बारे में कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और अब इसे पूरा करना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पर निर्भर है।
वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मेरे पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि इस शांति समझौते की दिशा में आगे बढ़ते हुए रूस और अमरीका, संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रूस को संघर्ष के प्राथमिक कारणों को खत्म करना होगा और चेतावनी दी कि यूक्रेन और यूरोप को वार्ता में बाधा नहीं डालनी चाहिए। रूस के लिए सुरक्षा की दृष्टि से यूक्रेन की स्थिति को खतरा बताते हुए, पुतिन ने कहा कि टकराव से बातचीत की ओर बढ़ने का समय आ गया है। श्री पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मॉस्को में अगली बैठक के लिए एक अलग स्थान सुनिश्चित करने का भी प्रस्ताव रखा।
इस बीच, ब्रिटेन के रक्षा सचिव ने कहा कि अगर युद्धविराम होता है तो ब्रिटेन और उसके सहयोगी देश यूक्रेन की सुरक्षा के लिए वहां सेना भेजने के लिए तैयार हैं।