लोकसभा चुनाव के बाद पहले उच्चस्तरीय अमरीका-भारत संवाद के तहत दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी फोरम की सातवीं वार्षिक लीडरशिप शिखर बैठक आज शाम वाशिंगटन में शुरू होगी। बैठक में दोनों देशों के नीति निर्माताओं, व्यवसाय जगत प्रमुखों, राजनीतिज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रमुख हितधारकों को विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा। सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण तकनीकी पहल के अलावा, भारत-अमरीका आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने पर भी विचार होगा। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं।
भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी फोरम दोनों देशों के बीच सशक्त साझेदारी सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह फोरम व्यवसाय जगत गैर-लाभकारी संगठनों, दोनों देशों की सरकारों और लोगों के लिए एक भरोसेमंद साझेदार है।