आकाशवाणी दिल्ली पर सुबह सात बजे से शुरू होने वाले लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन और तिरंगा फहराने के समारोह का सीधा प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ किया जाएगा।
विविध भारती नेशनल सर्विस, विविध भारती स्टेशन, स्थानीय रेडियो स्टेशन, कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और अन्य एफएम चैनल सहित आकाशवाणी के सभी स्टेशन अपनी भाषा के अनुसार इस समारोह का प्रसारण करेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोनों भाषाओं में आकाशवाणी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल- आकाशवाणी एआईआर पर भी किया जाएगा।
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के सम्बोधन का प्रादेशिक भाषा के संस्करणों का प्रसारण आज रात साढे नौ बजे संबंधित आकाशवाणी केंद्रों पर किया जाएगा।