दिसम्बर 9, 2025 7:16 पूर्वाह्न

printer

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की क्रिकेट टी-20 श्रृंखला आज से शुरू

क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला आज से शुरू हो रही है। पहला मैच ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल, दोनों चोट के बाद इस श्रृंखला में वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय कप्तान ने मैच से पहले प्रेस वार्ता में बताया कि टीम इंडिया ने 2024 के टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद 2026 के टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी थी।

 

श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में, तीसरा मैच धर्मशाला में, चौथा मैच लखनऊ में और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत वनडे में 2-1 की जीत के बाद टी-20 श्रृंखला में उतरेगा।