मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 28, 2024 12:00 अपराह्न | India | Military | Moscow | Russia

printer

सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के कार्य समूह की चौथी बैठक रूस के मास्को में संपन्न

सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के कार्य समूह की चौथी बैठक रूस के मास्को में संपन्न हुई। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में दोनों देशों के बीच परिचालन तालमेल को मजबूत करने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यासों के विस्तार पर भी सहमति व्यक्त की।

भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के घोषणापत्र पर वर्ष 2000 में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे 2010 में विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। भारत-रूस रक्षा सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, और उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नए क्षेत्रों की सहयोग की पहचान करने के लिए मंच प्रदान करता है।