23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कल चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता 20 फरवरी तक चलेगी। पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश भर के 1476 पैरा-एथलीट भाग ले रहे हैं। उनकी 30 टीमें 155 स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। इसके साथ ही यह देश में सबसे बड़ी पैराएथलेटिक्स प्रतियोगिता बन गई है। देश के कई प्रमुख पैरा एथलीट इसमें भाग ले रहे हैं जिनमें भाला फेंक में सुमित अंतिल और नवदीप सिंह, व्हीलचेयर दौड में मनोज सबापथी, शॉटपुट में मनोज सिंगराज, मुत्थु राजा और होकातो सेमा, ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलू और डिसकस थ्रो में योगेश कथुनिया शामिल हैं।
देवेन्द्र झाझरिया के नेतृत्व वाली भारतीय पैरालंपिक समिति और चन्द्रशेखर राजन के नेतृत्व वाले तमिलनाडु पैरालंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रयासों से इसे सुचारू रूप से आयोजित किया जा रहा है। तमिलनाडु सरकार भी इसे सक्रियता से सहयोग दे रही है। यह चैंपियनशिप पैरा-एथलीटों की प्रतिभा और जीवटता दर्शाने के साथ ही भारतीय खेलों में समावेशिता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का मंच भी है।