मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 10:46 पूर्वाह्न | MIFF | Mumbai International Film Festival

printer

18वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज हो रहा है समापन, 61 भाषाओं में 59 देशों की 314 फिल्मों का हुआ इस आयोजन में प्रदर्शन

18वां मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) का आज समापन हो रहा है। सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत इस महीने की 15 तारीख को चार्ली हैमिल्टन जेम्स द्वारा निर्देशित ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के भारत प्रीमियर के साथ हुई थी। 

इस वर्ष के एमआईएफएफ में 61 भाषाओं में 59 देशों की 314 फिल्में प्रदर्शित की गईं। इनमें 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर शामिल हैं। देश भर के दर्शकों तक महोत्सव की पहुंच बढ़ाने के लिए मुंबई के अलावा दिल्ली, कोलकाता, पुणे और चेन्नई में भी फिल्‍में समानांतर प्रदर्शित की गई। 

एमआईएफएफ-2024 ने पहली बार डॉक फिल्म बाजार भी पेश किया, जो स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के लिए उनकी परियोजनाओं के लिए खरीदार, प्रायोजक और सहयोगी ढूंढने के लिए एक समर्पित बाजार है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं ने क्यूरेटेड विषयों पर 25 से अधिक मास्टर क्लास और पैनल चर्चा में भाग लिया। पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए एनिमेशन और वीएफएक्स पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।

    

1990 में स्थापित, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सबसे पुराने दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सवों में से एक है। दो साल में एक बार आयोजित होने वाला एमआईएफएफ वृत्तचित्रों, लघु फिल्मों और एनिमेशन के लिए समर्पित है। एमआईएफएफ दुनिया भर के वृत्तचित्र फिल्म निर्माताओं को मिलने, विचारों का आदान-प्रदान करने, वृत्तचित्र, लघु और एनीमेशन फिल्मों के सह-निर्माण और विपणन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।