सितम्बर 10, 2024 4:13 अपराह्न | Ganesh Utsav in Maharashtra

printer

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का 10 दिवसीय त्यौहार भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा    

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का 10 दिवसीय त्यौहार उत्साह, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस उत्सव की शुरुआत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने लोगों को स्वंत्रतता आंदोलन के लिए एकजुट करने के लिए की थी। राज्य भर के हजारों गांवों ने लोगों को एकजुट करते हुए एक गांव, एक गणपति पहल को अपनाया है।