थाईलैंड के विदेश मंत्री मारिस संगियामपोंगसा दूसरे बिम्सटेक विदेश मंत्री सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत बिम्सटेक के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में थाईलैंड की रचनात्मक भूमिका को महत्व देता है और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए तत्पर है।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 9:36 पूर्वाह्न | BIMSTEC | Thailand
बिम्सटेक विदेश मंत्री सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचे थाईलैंड के विदेश मंत्री मारिस संगियामपोंगसा
