केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में अब तक दस हज़ार किसान-उत्पादक संगठन-एफ.पी.ओ. स्थापित हो चुके हैं। इनमें से कुछ एफ.पी.ओ. का कारोबार सौ करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
आज नई दिल्ली में दो दिन के एफ.पी.ओ. समागम 2025 को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने बताया कि ग्यारह सौ एफ.पी.ओ. करोड़पति बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इससे 52 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। सरकार इस पहल के माध्यम से दो करोड़ किसानों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
श्री चौहान ने कहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादन में विविधता लाने के लिए एकीकृत कृषि को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार जल्द ही बीज अधिनियम लाएगी।
कृषि मंत्री ने अर्थव्यवस्था में किसानों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी।
इस समागम में देश भर के 24 राज्यों और एक सौ 40 जिलों के पांच सौ से अधिक किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और कार्यान्वयन एजेंसियों तथा क्लस्टर-आधारित व्यावसायिक संगठनों ने भाग लिया।