तेलंगाना में केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज सुबह हैदराबाद के निज़ाम कॉलेज मैदान में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग को दैनिक जीवन में अपनाने से सभी प्रकार की सफलता प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाता है।
तेलंगाना राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डी. राजा नरसिम्हा ने इस अवसर पर हैदराबाद में आयुष विभाग द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लिया।