मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 12, 2024 8:55 पूर्वाह्न | Har Ghar Tiranga | Telangana

printer

तेलंगाना: केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में की तिरंगा यात्रा की शुरुआत

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभारंभ की घोषणा की।

 

श्री रेड्डी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पिछले तीन वर्ष से केंद्र सरकार के सहयोग से भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से, विशेषकर विद्य़ार्थियों और स्वैच्छिक संगठनों से अपील की कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के बारे में युवाओं को शिक्षित करें।

 

उन्‍होंने उल्‍लेख किया कि प्रधानमंत्री के “हर घर तिरंगा“ पहल के अंतर्गत प्रत्‍येक घर में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने के आह्वान पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान करीब 23 करोड़ लोगों ने अपने घर पर झंडा फहराया था। उन्‍होंने यह भी अपील की कि लोग इस वर्ष भी स्‍वतंत्रता दिवस को उसी भावना और उत्साह से मनाएं। तिरंगा यात्रा सहित स्‍वतंत्रता का उत्सव 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

 

श्री रेड्डी ने तेलुगु भाषी लोगों से पूरे जोश के साथ स्‍वतंत्रता दिवस उत्सव मनाने की अपील की और हर व्‍यक्ति से अपने घर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने का आग्रह किया।