मंत्रालय ने बताया है कि कर्मचारी संघ से प्राथमिक हथकरघा सहकारी समितियों के भंडार में उपलब्ध सामग्रियों की खरीद की मांग की थी। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में आपूर्ति के साथ-साथ कपड़ों को शोरूम में प्रदर्शित करने की भी मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने बुनकरों की बीमा योजना जारी रखने, 25 पैसे ब्याज की योजना, धागे पर सब्सिडी और लंबित पडे भुगतानों के साथ-साथ कर्मचारी से मालिक बनाने की योजना पर भी ध्यान देने का आग्रह किया था। उन्होंने 59 वर्ष से अधिक उम्र के हथकरघा कर्मचारियों के लिए बीमा योजना लागू करने, कर्मचारियों के निजी कर्ज माफ करने, प्राथमिक हथकरघा सहकारी समितियों में चुनाव कराने और आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राज्य हथकरघा कर्मचारी सहकारी समिति के शोरूम खोलने और साड़ी की बिक्री सहित अन्य योजनाएं लागू करने की भी मांगे रखी थी।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 9:48 पूर्वाह्न | Handloom | Telangana | Textiles
तेलंगाना के कपड़ा और कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव ने हथकरघा कर्मचारियों के कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया

तेलंगाना के कपड़ा और कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव ने आश्वासन दिया है कि सरकार हथकरघा कर्मचारियों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। हथकरघा कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ उनकी समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर बैठक के दौरान मंत्री महोदय ने यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पावरलूम और हैंडलूम से जुड़ी सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों से 250 करोड़ रुपये के आदेश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत योजना के अनुसार खरीद की जाएगी ताकि कर्मचारियों को पूर्णकालिक रोजगार सुनिश्चित किया जा सके।