तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के इंदरवेली ब्लॉक के विज्ञान शिक्षक थोडासम कैलाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर आज मन की बात कार्यक्रम में उनके नाम का उल्लेख करने पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की।
छोटे से गांव वाघापुर के निवासी कैलाश अपनी मातृभाषा, गोंडी और कोलामी बोली को संरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रौद्योगिकी का लाभ उनके समुदाय तक पहुंचे। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से गोंडी भाषा में महाभारत लिखने और विशेष रूप से कोलामी बोली में कई गीत गाने के लिए कई पुरस्कार मिले। उन्होंने एआई के माध्यम से पहली बार कोलामी में एक गीत गाया और इसे अपने सोशल मीडिया चैनल पर जारी किया। श्री कैलाश ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी मातृभाषा को समृद्ध करने के प्रयासों का जिक्र करने पर बेहद खुशी जताई। उन्होंने मन की बात में उनके प्रयासों को महत्व देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।