अगस्त 2, 2024 10:13 पूर्वाह्न | Kerala | Telangana | WAYANAD

printer

तेलंगाना:  राज्‍य मंत्रिमंडल ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जान-माल के नुकसान पर शोक प्रस्ताव पारित किया  

तेलंगाना में राज्‍य मंत्रिमंडल ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान पर शोक प्रस्‍ताव पारित किया है। प्रस्ताव में दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। मंत्रिमंडल ने आपदा ग्रस्त लोगों के लिए आवश्यक राहत उपाय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद सूचना और जनसर्म्‍पक मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि  सभी पात्र परिवारों को आरोग्यश्री स्वास्थ्य कार्ड और सफेद राशन कार्ड अलग-अलग जारी करने का फैसला किया गया है। खिलाड़ियों – ईशा सिंह, निकहत जरीन और मोहम्‍मद सिराज को हैदराबाद में मकान बनाने के लिए 600 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने की स्‍वीकृति दी गई। निकहत और सिराज को ग्रुप- ए की नौकरी भी दी जाऐगी।