जून 22, 2024 8:59 पूर्वाह्न | loan waiver | Telangana

printer

तेलंगाना: राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के प्रत्येक किसान के दो लाख रुपये तक का फसल ऋण माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

तेलंगाना के राज्य मंत्रिमंडल ने 15 अगस्त तक राज्य के प्रत्येक किसान के लिए दो लाख रुपये तक का फसल ऋण माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कल हैदराबाद में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मीडिया से कहा कि 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 के बीच लिए गए फसल ऋण माफ होंगे। उन्‍होंने बताया कि सरकार जल्द ही सरकारी आदेश के अंतर्गत फसल ऋण की माफी के लिए पात्रता मानदंड पर दिशानिर्देश जारी करेगी।