मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 8:06 पूर्वाह्न | BRS | Telangana

printer

तेलंगाना:  भारत राष्ट्र समिति के विधान परिषद के छह सदस्य हैदराबाद में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में हुए शामिल 

तेलंगाना में, विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बी.आर.एस.) के विधान परिषद के छह सदस्य कल देर रात हैदराबाद में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के कल रात दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद उन्होंने यह आश्चर्यजनक कदम उठाया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले विधान परिषद सदस्‍यों में दंडे विट्टल, भानु प्रसाद, बी. दयानंद, प्रभाकर राव, ई. मल्लेशम और बसवराजू सरैया शामिल हैं। 
 
 
इसके साथ ही 40 सदस्‍यों वाली विधान परिषद में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सदस्‍यों की संख्‍या बढ़कर 12 हो गई है। विधान परिषद में एम.आई.एम. और भाजपा के एक-एक सदस्‍य हैं, और दो निर्दलीय हैं जबकि शेष बी.आर.एस. के हैं।