मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 8:42 पूर्वाह्न | Rescue | Telangana | Tunnel

printer

तेलंगाना: नागरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में बचाव अभियान तेज

 
 
तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में बचाव अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। अधिकारियों ने बताया की कि कन्वेयर बेल्ट की बहाली से एक घंटे में 800 टन मलबा हटाने में मदद मिली है। आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और कलेक्टर बदावथ संतोष ने एसएलबीसी परियोजना दुर्घटना स्‍थल पर बचाव अभियान का आकलन करते हुए समीक्षा बैठक की। 
 
 
अधिकारियों ने बताया कि गहरी खुदाई करने वाली रडार मशीनों द्वारा पहचाने गए क्षेत्रों में खुदाई कार्य जारी है, सहायता के लिए दो एस्केलेटर तैयार रखे गए हैं। सुरंग बोरिंग मशीन के बचे हुए घटकों को गैस कटर का उपयोग करके काटा जाना है और लोको ट्रेन की सहायता से हटाया जाना है। सुरंग के अंदर का पानी बाहर निकाला जा रहा है। इस बीच, बचाव अभियान में सहायता के लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की टीम भी साइट पर पहुंच गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला