मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2025 7:02 पूर्वाह्न | aidforrehabilitationwork | Telangana

printer

तेलंगाना ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों के लिए केन्‍द्र से सहायता राशि जारी करने का किया अनुरोध

तेलंगाना ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यों के लिए केन्‍द्र से तत्‍काल 16 हजार सात सौ 32 करोड़ रूपये की सहायता राशि जारी करने का अनुरोध किया है। उप-मुख्‍यमंत्री भट्टी विक्रमार्का और कृषि मंत्री टी.नागेश्‍वर राव ने इस संबंध में कल नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विस्‍तृत ज्ञापन सौंपा।

 

उन्‍होंने बताया कि पिछले वर्ष खम्‍मम और अन्‍य जिलों में तेज बारिश से 11 हजार सात सौ 13 करोड़ रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था जिसकी भरपाई के लिए अभी तक कोई विशेष धनराशि जारी नहीं की गई है। दोनों मंत्रियों ने बताया कि इस वर्ष तेज वर्षा से पांच हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया था।

 

उन्‍होंने प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य शुरू करने के लिए तत्‍काल सहायता राशि जारी करने की अपील की। एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों मंत्रियों ने केन्‍द्र सरकार से बाढ़ ग्रस्‍त इलाकों का दौरा करने और नुकसान का आकलन करने के लिए एक केन्‍द्रीय दल भेजने का भी अनुरोध किया।

 

विज्ञप्ति में बताया गया है कि तेज वर्षा और बाढ़ से 22 लोगों की मृत्‍यु हुई है तथा पशुओं, फसलों और आवासों को हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।