जुलाई 17, 2024 1:36 अपराह्न | Muharram | Telangana

printer

तेलंगाना:  हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के बलिदान की याद में आशूरा-ए-मुहर्रम के निकाले जा रहे हैं जुलूस 

तेलंगाना में पैगम्बर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के बलिदान की याद में आज आशूरामुहर्रम के जुलूस निकाले जा रहे हैं। हैदराबाद और सिकंदराबाद के विभिन्‍न हिस्‍सों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाले गए पारंपरिक जुलूस दोपहर बाद कर्बला में समाप्त हो जाएंगे।