जुलाई 18, 2024 9:45 पूर्वाह्न | Nerella Sharda | Telangana

printer

तेलंगाना: नेरेल्ला शारदा ने संभाला राज्‍य महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यभार 

तेलंगाना में महिला अधिकारों के लिए काम कर रही सामाजिक कार्यकर्ता नेरेल्ला शारदा ने कल राज्‍य महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर राज्‍य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और महिला और बाल कल्‍याण मंत्री सीताक्‍का भी उपस्थित थी। सरकारी आदेश में कहा गया है कि आयोग की सदस्‍य सुश्री शारदा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले नि:वर्तमान अध्यक्ष सुनीता लक्ष्‍मा रेड्डी ने पद से त्यागपत्र दे दिया था।