तेलंगाना में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी सहित कई अन्य नेता कल शाम हैदराबाद के हाईटेक्स में आयोजित संगीत कार्यक्रम मेरा देश पहले- श्री नरेन्द्र मोदी की अनकही कहानी में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित इस कार्यक्रम को दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
श्री नायडू ने इस संगीत कार्यक्रम के रचयिता, कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री मोदी ने वास्तव में राष्ट्र प्रथम की विचारधारा के अनुरूप अपना जीवन जिया है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असाधारण दूरदर्शिता और साहस का परिणाम है। यह संगीत कार्यक्रम पहले दिल्ली और अन्य शहरों में दिखाया जा चुका है।