तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे आठ श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में सेना ने मदद करना शुरू कर दिया है। बचाव गतिविधियां पूरे जोरों पर है। सुरंग की छत ढह जाने से कल कई लोग घायल हो गए और परियोजना तथा साइट इंजीनियरों सहित आठ व्यक्ति सुरंग के भीतर फंस गए।
सिकंदराबाद से सेना का इंजीनियर कार्य बल तैनात कर दिया गया है और उसकी टीम बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन टीमें कल से घटनास्थल पर प्रयासरत हैं। सेना के इंजीनियर मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं। वे इस कार्य में उच्च क्षमता वाले पंपिंग सेटों, खुदाई यंत्रों जेसीबी और बुलडोजर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अधिकारियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि भारतीय सेना राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय से काम कर रही है ताकि बचाव प्रयासों में तेजी लाई जा सके।