मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 1, 2024 9:05 पूर्वाह्न | Mohammed Siraj | Nikhat Zareen | Telangana

printer

मुक्केबाज निकहत जरीन और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को ग्रुप-1 स्तर की नौकरी देगी तेलंगाना सरकार

 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्‍य में हैदराबाद, सिकंदराबाद और साइबराबाद के बाद मुचेरला में सभी सुविधाओं से युक्त चौथा शहर विकसित करने की योजना बनाई है। उन्‍होंने बताया कि यह राज्य के भविष्य का शहर होगा। मुख्यमंत्री ने कल विनियोग विधेयक पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा को यह जानकारी दी कि राज्‍य सरकार ने विकासशील फार्मा सिटी और यंग इंडिया कौशल विश्वविद्यालय के लिए जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है।
श्री रेड्डी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में शहर को हेल्थकेयर हब बनाने के लिए एक हजार एकड़ क्षेत्र में एक हेल्थ सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
 
उन्होंने बताया कि सरकार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण करके फार्मा सिटी की भूमि पर खेल के बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्‍होंने कहा कि राज्य से विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सरकार बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
 
श्री रेड्डी ने कहा कि सरकार शहर का नाम रोशन करने वाली मुक्केबाज निकहत जरीन और गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ग्रुप-1 स्तर की नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।