तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर में 22 फरवरी से फँसे आठ लोगों को बचाने के लिए, बचाव दल में एक डॉग स्क्वायड को शामिल किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार डॉग स्क्वायड टीम आज सुबह सुरंग के अंदर फँसे लोगों का पता लगाने के लिए गई थी। इनके साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एन.डी.आर.एफ. की टीम सहित सौ से अधिक बचाव कर्मी भी खुदाई के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ सुरंग के अंदर गए थे।
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर में दो इंजीनियरों और छह श्रमिकों सहित आठ लोग फंस गए हैं। सुरक्षाबल फँसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।