मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 1:23 अपराह्न | Dog Squad | Rescue Operations | Telangana | Tunnel

printer

तेलंगाना: नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फँसे आठ लोगों को बचाने के लिए बचाव दल में डॉग स्क्वायड को शामिल किया गया

 
 
तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर में 22 फरवरी से फँसे आठ लोगों को बचाने के लिए, बचाव दल में एक डॉग स्क्वायड को शामिल किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार डॉग स्क्वायड टीम आज सुबह सुरंग के अंदर फँसे लोगों का पता लगाने के लिए गई थी। इनके साथ राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एन.डी.आर.एफ. की टीम सहित सौ से अधिक बचाव कर्मी भी खुदाई के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ सुरंग के अंदर गए थे।
 
 
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर में दो इंजीनियरों और छह श्रमिकों सहित आठ लोग फंस गए हैं। सुरक्षाबल फँसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।