मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 25, 2024 9:26 पूर्वाह्न | budget | Telangana

printer

तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे

 

तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क आज विधानसभा में 2024-25 के लिए राज्‍य का वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे। पिछले वर्ष दिसंबर में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला पूर्ण बजट होगा। उप-मुख्यमंत्री ने इस वर्ष फरवरी में चालू वित्त वर्ष के लिए लेखानुदान बजट प्रस्तुत किया था, जिसमें दो लाख करोड़ से अधिक के राजस्‍व व्‍यय और 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय सहित कुल दो लाख 75 हजार करोड़ के व्‍यय का उल्लेख किया गया था। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्‍य की कमजोर वित्तीय स्थिति को देखते हुए यथार्थवादी बजट पेश करेंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि बजट में ऋण माफी योजना के लिए अलग से आवंटन किया जाता है या नहीं।