मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 1:08 अपराह्न

printer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आज अगली जनगणना के साथ जाति जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में राजनीतिक दलों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने का अनुरोध किया और उनसे यह बताने का आग्रह किया कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने केंद्र से मंत्रियों की समिति के साथ-साथ एक आधिकारिक समिति गठित करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने केंद्र को जाति जनगणना कराने में तेलंगाना राज्य के अनुभवों को साझा करने की भी पेशकश की। इस संबंध में राज्य विधानसभा में पारित दो प्रस्तावों को संसद में भेजे जाने का उल्लेख करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना ने पिछड़े वर्गों के कल्याण का ध्यान रखने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर एक विस्तृत जाति सर्वेक्षण कराया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला