तेलंगाना सरकार ने 213 कैदियों को माफी दे दी है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जेल में लंबे समय से बंद कैदियों के परिजनों की याचिकाओं पर यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के आधार पर उनकी शीघ्र रिहाई की संभावनाओं की जांच करने का आदेश दिया था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने याचिकाओं की जांच की और रिहाई के लिए पात्र कैदियों का विवरण उच्च-स्तरीय समिति के समक्ष रखा। समिति ने कैदियों की सूची मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजी थी। श्री रेड्डी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कैदियों के नामों को मंजूर करते हुए उन्हें रियायत दी।
कैदियों के नाम की सूची पर राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने कल देर शाम माफी देने से संबंधित आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, आज देर रात चेरलापल्ली जेल से 213 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें से 205 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और आठ अन्य कैदियों को इससे कम सजा हुई थी।