अगस्त 4, 2024 10:49 पूर्वाह्न | A. Revanth Reddy | Telangana

printer

अमरीका और दक्षिण कोरिया की 12 दिन की यात्रा पर रवाना हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी अमरीका और दक्षिण कोरिया की 12 दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। श्री रेड्डी के साथ उद्योग विभाग के अधिकारियों का एक शिष्टमंडल भी है। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में निवेश को आकर्षित करना है।  

श्री रेड्डी अमरीका में सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, अनुसंधान और विकास क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। उनका न्यू जर्सी, डलास और कैलिफोर्निया दौरे का कार्यक्रम है।

श्री रेड्डी विश्व बैंक के अध्यक्ष से भी मुलाक़ात करेंगे। वे 11 अगस्त को दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे जहां दवा कंपनियों, कार निर्माता कंपनियों और वस्त्र उद्योग के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।