मार्च 6, 2025 7:31 पूर्वाह्न | BJP | Congress | Legislative Council | Telangana

printer

तेलंगाना: मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर विधान परिषद सीट के उपचुनाव में भाजपा के चिन्‍नामेल अंजी रेड्डी जीते

 
 
तेलंगाना में मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर विधान परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चिन्‍नामेल अंजी रेड्डी ने कांग्रेस के वी. नरेन्‍द्र रेड्डी को पांच हजार से अधिक मतों से हराकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। विधान परिषद के स्‍नातक सीट के लिए 27 फरवरी को मतपत्रों के जरिए वोट डाले गए थे। इस सीट पर पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री टी. जीवन रेड्डी का कब्‍जा था। 27 फरवरी को विधान परिषद की तीन सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है। 
 
 
केन्‍द्रीय कोयला और खान मंत्री तथा प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष जी. किशन रेड्डी ने स्‍नातक सीट जीतने पर अंजी रेड्डी को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की विकास की राजनीति और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का यह प्रमाण है। केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री बंडी संजय कुमार ने भी भाजपा की जीत पर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पतन की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है।