मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने लंबित आपसी मुद्दों के समाधान के लिए समितियों के गठन का निर्णय लिया

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने लंबित आपसी मुद्दों के समाधान के लिए समितियों के गठन का निर्णय लिया है। कल शाम तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंबित मुद्दों को लेकर हैदराबाद में बैठक की। तेलंगाना के उप-मुख्‍यमंत्री मल्‍ली भट्टी विक्रमार्क ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में, आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन और तेलंगाना के गठन से जुड़े सभी लंबित मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और तीन अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के नेतृत्‍व में एक समिति के गठन का निर्णय लिया है। यह समिति विभिन्‍न संस्‍थानों की परिसंपत्तियों के बंटवारे सहित सभी लंबित मुद्दों को देखेगी। यदि समिति किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाती है, तो उस मामले को मंत्रियों की समिति के पास भेजा जाएगा। मंत्रियों की समिति में भी मामले का निपटारा न हो पाने की स्थिति में, उस विषय को दोनों मुख्यमंत्रियों के पास भेजा जाएगा।

 

उप-मुख्‍यमंत्री ने यह भी बताया कि दोनों राज्‍यों में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक स्‍तर के अधिकारियों की समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में, तेलंगाना के मंत्री डी. श्रीधर बाबू और पोन्‍नम प्रभाकर तथा आंध्र प्रदेश के मंत्री के. दुर्गेश, सत्‍य प्रसाद और बी.सी. जनार्दन रेड्डी के अतिरिक्‍त, दोनों राज्‍यों के मुख्‍य सचिव भी उपस्थित थे।