यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप में ग्रुप-बी से स्पेन और इटली की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर नॉकआउट दौर में पहुंच गई हैं। जर्मनी के डसेलडोर्फ में हुए मुकाबले में स्पेन ने अल्बानिया को एक-शून्य से हराकर तीसरी बार जीत हासिल की। वहीं, इटली ने क्रोएशिया के साथ एक-एक से मैच बराबर कर लिया। लेकिन, गोल के बेहतर अंतर के कारण इटली की टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश करने में सफल रही।
आज शाम ग्रुप-डी में फ्रांस का मुकाबला पोलैंड से और नीदरलैंड्स का ऑस्ट्रिया से होगा। वहीं, ग्रुप-सी में डेनमार्क की टीम सर्बिया से भिड़ेगी।