मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2025 6:35 पूर्वाह्न | NationalAward | President | TeachersDay2025

printer

शिक्षक दिवस आज, राष्ट्रपति करेंगी शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

आज शिक्षक दिवस है। यह दिन शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार उन उत्कृष्ट शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया है और विद्यार्थियों के जीवन पर उसका गहरा असर पड़ा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत की। इस अवसर श्री मोदी ने भारतीय समाज में शिक्षकों के प्रति स्वाभाविक सम्मान की सराहना की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में एक शक्तिशाली शक्ति बताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षकों का सम्मान केवल एक परम्परा नहीं है, बल्कि उनके आजीवन समर्पण और प्रभाव का सम्मान है।

 

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत और अटूट समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक न केवल वर्तमान को बल्कि राष्ट्र के भविष्य को भी नया रूप देते हैं।