तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। इस पटाखा फैक्ट्री में 50 मजदूर काम में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पटाखे तैयार करते समय केमिकल मिलाने के दौरान यह हादसा हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री के कुल 15 कमरों में से तीन कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मलबे के अंदर मजदूर थे या नहीं। आग के पूरी तरह से बुझने के बाद बचाव कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
Site Admin | जून 29, 2024 11:39 पूर्वाह्न | Explosion | Tamilnadu
तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले के सत्तूर में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत
