मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 14, 2025 1:34 अपराह्न | Chennai | Dr L Murugan | HarGharTirangarally

printer

भारत 2047 में एक आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा: सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि भारत 2047 में एक आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। चेन्नई के निकट अवादी में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बुनियादी ढाँचे के विकास, अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने, शिक्षा और ज़रूरतमंदों को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। पिछले दस वर्षों में की गई पहलों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिला है।

 

उन्‍होने बताया कि सड़क, रेल और हवाई परिवहन का व्यापक विस्तार किया गया है और वंदे भारत जैसी आधुनिक रेल परिवहन सेवाओं के निर्माण के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री-ICF का घरेलू उत्पादन बढ़ा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्थानीय स्तर पर उत्पादित निर्माताओं को विकसित करने का दीर्घकालिक दृष्टिकोण है, जिसके परिणामस्वरूप एक ज़िला एक उत्पाद पहल ने भारतीय उत्पादों को विश्व मंच पर पहुँचाया है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की पहलों से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 25 करोड़ गरीब लोगों का उत्थान हुआ है। उन्‍होंने ने जनता से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में और देश की एकता को मज़बूत करने के लिए अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की।