दिसम्बर 12, 2024 8:37 पूर्वाह्न दिसम्बर 12, 2024 8:37 पूर्वाह्न

views 5

विश्‍व शतरंज चैम्पिनशिप के फाइनल बाजी 14 में ग्रैंड मास्‍टर डोम्‍माराजू गुकेश का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से होगा

फीडे विश्‍व शतरंज चैम्पिनशिप के फाइनल बाजी 14 में भारत के ग्रैंड मास्‍टर डोम्‍माराजू गुकेश का मुकाबला आज सिंगापुर में पिछले बार के चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन से होगा। यह बाजी भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। गेम-14 का विजेता विश्‍व चैम्पियन घोषित किया जाएगा। अगर बाजी बराबरी पर रहती है, तो शतरंज की टाई ब्रेकर बाजी कल खेली जाएगी। गुकेश और डिंग लिरेन के बीच कल पांच घंटे तक चली 13वीं बाजी बराबरी पर समाप्‍त हुई। बाजी के बराबरी पर रहने के कारण दोनों खिलाडियों को छह दशमलव पांच अंक मिले।  ...