नवम्बर 16, 2025 1:24 अपराह्न नवम्बर 16, 2025 1:24 अपराह्न

views 125

भारत आज से विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स की करेगा मेजबानी

भारत आज से विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स की मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में बृहस्‍पतिवार तक चलेगी। उद्घाटन समारोह शाम छह बजे होगा हालांकि, मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएंगें। यह 2025 विश्व मुक्केबाजी कप श्रृखंला का अंतिम चरण है। 18 देशों के लगभग 130 मुक्केबाज़ 20 श्रेणियों में प्रति‍स्‍पर्धा करेंगें। इनमें वर्ष के 8 सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ शामिल हैं। मेजबान भारत सभी 20 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेगा। मीनाक्षी हुड्डा, निकहत ज़रीन, जैस्मीन लैम्बो...