जुलाई 5, 2025 7:02 अपराह्न जुलाई 5, 2025 7:02 अपराह्न
7
विश्व बैंक ने भारत को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में किया शामिल
विश्व बैंक ने भारत को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में शामिल किया है। विश्व बैंक के अनुसार भारत का गिनी सूचकांक 25 दशमलव पांच है और यह भारत को विश्व में आर्थिक दृष्टि से चौथा सर्वाधिक समतावादी देश बनाता है। पहले तीन देश स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया और बेलारूस हैं। गिनी सूचकांक से जाना जा सकता है कि किसी देश में किस प्रकार लोगों के बीच समान रूप से आय, सम्पत्ति और खपत का बटवारा होता है। भारत को मामूली रूप से विषमता वाले श्रेणी में शामिल किया गया है जिनका गिनी सूचकांक 25 से 30 के बीच ...