जुलाई 10, 2024 8:43 अपराह्न जुलाई 10, 2024 8:43 अपराह्न

views 6

विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे

विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में चेक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेजसिकोवा का सामना कजाकिस्‍तान की एलिना रायबाकिना से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया की दोदो वेकिक और इटली की जैसमीन पाओलेनी आमने-सामने होंगी। पुरूष सिंगल्‍स में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज से होगा। दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और आज क्‍वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुस्‍सेती और टेलर फ्रिट्ज के बीच होने वाले मैच ...