जुलाई 14, 2024 10:33 पूर्वाह्न

views 12

नोवाक योकोविच और मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ के बीच खेला जाएगा विम्बलडन पुरुष सिंगल्स का फाइनल

  विम्बलडन टेनिस में, पुरुष सिंगल्स का फाइनल आज विश्व नंबर-2 नोवाक योकोविच और मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढे छह बजे से खेला जाएगा। सर्बिया के नोवाक यह चैम्पियनशिप सात बार जीत चुके हैं जबकि स्पेन के अल्काराज़ दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे हैं। विजेता को पदक प्रिंसेज और वेल्स केट मिड्लटन प्रदान करेंगी।   प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में, आज पोलैंड के जान ज़िलिंस्की और ताईवान के सीह सू-वेई की जोड़ी का मुकाबला मेक्सि...