जुलाई 26, 2024 9:26 पूर्वाह्न जुलाई 26, 2024 9:26 पूर्वाह्न

views 7

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से होगा शुरू 

    क्रिकेट में, मेजबान इंग्लैंड आज से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़़ेगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

जुलाई 2, 2024 12:29 अपराह्न जुलाई 2, 2024 12:29 अपराह्न

views 30

विनाशकारी हुआ बेरिल तूफान, संचार सुविधाएं प्रभावित हुई

तूफान बेरिल आज विनाशकारी तूफान में तब्दील हो गया है। अमरीका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार इसके प्रभाव से मकानों को क्षति पहुंची है और ग्रेनेडा के कराइकौ द्वीप पर भूस्खलन हुआ है। ग्रेनेडा, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस सहित आसपास के द्वीपों में भी अत्‍यन्‍त तेज हवाएं चल रही हैं। हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पूरे क्षेत्र में संचार सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।           दक्षिण पूर्वी कैरेबियाई क्षेत्र में 20 साल पहले शक्तिशाली तूफान इवान से ग्रेनेडा में कई लोगों की मौत हो गई थी।

जुलाई 1, 2024 10:15 पूर्वाह्न जुलाई 1, 2024 10:15 पूर्वाह्न

views 13

वेस्टइंडीज के विंडवार्ड द्वीप समूह में आज दस्तक दे सकता है भीषण तूफान बेरिल

भीषण तूफान बेरिल के आज वेस्टइंडीज के विंडवार्ड द्वीप समूह में दस्‍तक देने की आशंका है। बारबेडोस, सेंट लूसिया, ग्रेनाडा, टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडिन द्वीपों के लिए पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है। बारबेडोस में खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की उडान में भी एक दिन की देर होगी। टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम को कल स्वदेश पहुंचना था। वर्ष 2004 में तूफान इवान के कारण ग्रेनेडा में भारी नुकसान हुआ था।