दिसम्बर 3, 2025 4:44 अपराह्न दिसम्बर 3, 2025 4:44 अपराह्न

views 30

जल प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण संशोधन अधिनियम, 2024 राज्‍यसभा में पेश

केन्‍द्रीय, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने मणिपुर में जल प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण संशोधन अधिनियम, 2024 अपनाने के लिए राज्‍यसभा में आज एक वैधानिक प्रस्‍ताव पेश किया।   चर्चा में भाग लेते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अयोध्‍या रामी रेड्डी अल्‍ला ने कहा कि वैधानिक ढांचे में केवल सतह के जल को नहीं बल्कि, भू-जल को भी शामिल किया जाना चाहिए।   उन्‍होंने कहा कि भूजल राज्‍यों का विषय है और केवल कुछ ही राज्‍यों ने इसे नियंत्रित करने  का  कानून पारित किया है। उन्‍होंन...