जुलाई 27, 2024 1:14 अपराह्न जुलाई 27, 2024 1:14 अपराह्न

views 15

उत्तराखंड : भारी वर्षा से प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा

  उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। मूसलाधार वर्षा के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इससे गांवों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं राज्य में कुछ स्थानों पर पेयजल और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज और कल देहरादून और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है।