अक्टूबर 21, 2024 2:49 अपराह्न अक्टूबर 21, 2024 2:49 अपराह्न
8
हिमाचल प्रदेश के चंबा में आपदा प्रबंधन विषय पर मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन होगा
पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी), भारत सरकार, 22 अक्टूबर, 2024 को हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित बचत भवन में आपदा प्रबंधन विषय पर मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' आयोजित करने जा रही है। चंबा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में 'आपदा प्रबंधन' विषय पर राज्य और विभिन्न हितधारकों, विशेषकर मीडिया के बीच सार्थक संवाद और विचारों और दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। यह वार्तालाप एक ओर भारत सरकार के नोडल संचार संगठन के रूप में पीआईबी और दूसरी ओर जिला स्तर पर मीडिया के बीच समन्वय को मजब...