नवम्बर 3, 2024 4:13 अपराह्न

views 16

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज भैया दूज के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से कपाट बंद कर दिए गए। इस मौके पर केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। इस यात्रा काल में रिकार्ड साढ़े 16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम की यात्रा की। कपाट बंदी के लिए मंदिर को दीपावली पर लगभग 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कपाट बंद होने के साथ ही बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव ...

सितम्बर 21, 2024 4:01 अपराह्न

views 17

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी, अब तक 35 लाख 57 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

उत्तराखंड में वर्षा में कमी आने और मौसम साफ होने के साथ ही चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी होने लगी है। अब तक 35 लाख 57 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं। सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दोनों धामों में हर दिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। शासन-प्रशासन तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। केदारनाथ में...

अगस्त 26, 2024 6:40 अपराह्न

views 16

उत्तराखंड चारधाम यात्राः अब तक 32 लाख 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र धामों के दर्शन किये

प्रदेश की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बरसात के मौसम के दौरान काफी कमी आई है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क मार्गों के बाधित होने को चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ने का मुख्य कारण माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मौसम साफ होने के बाद यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ेगी। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 32 लाख 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र धामों के दर्शन किये हैं।   गौरतलब है कि हर साल बरसात के सीजन में चारधाम यात्रा की रफ्तार में कमी दे...

जून 11, 2024 8:22 अपराह्न

views 17

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

इस वर्ष उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के साथ केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। तब से केवल एक महीने में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में 7 लाख 85 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। वहीं बद्रीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5 लाख से अधिक है। साथ ही उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और...