नवम्बर 22, 2025 7:25 पूर्वाह्न नवम्बर 22, 2025 7:25 पूर्वाह्न
63
रिज़र्व बैंक ने सीमापार भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यू.पी.आई. प्रणाली को दूसरे देशों से जोड़ने की घोषणा की
रिज़र्व बैंक ने सीमापार भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यू.पी.आई. प्रणाली को दूसरे देशों की तीव्र भुगतान प्रणाली से जोड़ने की घोषणा की है। ये पहल सीमापार भुगतान को बढ़ाने के लिए जी-ट्वेंटी कार्यनीति के अनुरूप है। इसमें सस्ते, कुशल, अधिक पारदर्शी और विेदेशों से भारत में आसान तरीके से पैसा भेजने पर ध्यान दिया गया है। आर.बी.आई. और एन.पी.सी.आई. इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड- एन.आई.पी.एल. यूरोपियन सेंट्रल बैंक के साथ यू.पी.आई. को टारगेट इंस्टेंट पेमेंट सेटलमेंट- टिप्स से जोड़ने की पहल पर बातचीत कर रहे हैं,...