नवम्बर 21, 2025 12:41 अपराह्न नवम्बर 21, 2025 12:41 अपराह्न

views 43

नेपाल: जेन-जी युवाओं और यू एम एल के सदस्‍यों के बीच झडप, यू एम एल के अरविंद शाह गिरफ्तार

नेपाल के बारा जिले के सिमरा में बुधवार को प्रदर्शनकारी जेन-जी युवाओं और यू एम एल के सदस्‍यों के बीच झडप हुई। इसमें जेन-जी युवाओं के साथ मारपीट की शिकायत के बाद सी पी एन - यू एम एल के अरविंद शाह को गिरफ्तार कर लिया गया।   सी पी एन - यू एम एल नेता महेश बास्‍नेट के स्‍वागत में पहुंचे यू एम एल सदस्‍य, सिमरा हवाई अडडे पर पहुंचे थे, उसके बाद यह घटना हुई।   जेन-जी युवाओं ने कल सिमरा में दिनभर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने कहा कि अरविंद शाह की गिरफ्तारी के बिना हम कोई समझौता नहीं करेंगे। दोपहर में ...