जुलाई 21, 2024 11:18 पूर्वाह्न

views 13

नेपाल में के.पी. शर्मा ओली की सरकार आज विश्‍वास-मत प्राप्‍त करने का प्रयास करेगी

        नेपाल में के.पी. शर्मा ओली की सरकार आज विश्‍वास-मत प्राप्‍त करने का प्रयास करेगी। नेपाल में, नव-नियुक्‍त प्रधानमंत्री को तीस दिन के भीतर विश्‍वास-मत प्राप्‍त करना होता है। श्री ओली को चौथी बार सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। श्री ओली नेपाल के सबसे बड़े साम्‍यवादी दल सी.पी.एन.-यू.एम.एल. के अध्‍यक्ष हैं। राष्‍ट्रपति रामचन्‍द्र पॉडेल ने उन्‍हें नेपाली कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चलाने की जिम्‍मेदारी सौंपी है।     श्री ओली ने पुष्‍प कमल दहाल उर्फ प्रचंड सरकार के पतन के ब...