जून 30, 2024 1:22 अपराह्न जून 30, 2024 1:22 अपराह्न
15
दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन विभाग और ऑपरेशन कक्ष सुबह 7.30 बजे से पूरी तरह हुए शुरू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन विभाग और ऑपरेशन कक्ष आज सुबह 7.30 बजे से पूरी तरह शुरू हो गए हैं। एम्स ने सूचित किया था कि शुक्रवार को तेज बारिश के कारण ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था । सूचना के अनुसार एयर कंडीशनिंग के काम नहीं करने और दीवारों से पानी रिसने के कारण सभी ऑपरेशन कक्ष बंद पड़े थे। इसके कारण न्यूरो सर्जरी ठप रही और आपातकालीन मरीजों को सफदरजंग या अन्य सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा था। अब ट्रॉमा सेंटर के सभी ऑपरेशन...