जून 16, 2025 2:13 अपराह्न जून 16, 2025 2:13 अपराह्न

views 45

प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड’ से सम्‍मानित किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को आज साइप्रस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड से सम्‍मानित किया गया।   साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टो-डोलीडीज ने निकोसिया में राष्ट्रपति भवन  में एक विशेष समारोह  श्री मोदी को यह पुरस्‍कार प्रदान किया। साइप्रस के पहले राष्‍ट्रपति आर्कबिशप मकरोस तीन के नाम पर दिया जाने वाला यह सम्मान राष्‍ट्र प्रमुखों को उनके असाधारण योगदान और वैश्विक नेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को सम्‍म‍ानित करने के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने प...